About BSVP

  1. यह न्यास विलेख आज दिनांक 05-03-2018 को (इण्डियन ट्रस्ट एक्ट 1882 तथा पारमार्थिक एवं धार्मिक अधिनियम 1920 के अन्तर्गत) ट्रस्ट डीड के रुप में न्यासकर्ता अजय बिन्द पुत्र प्रेमबहादुर बिन्द निवासी-जगतपुर पोस्ट-विशौलीकृपालपुर तहसील-ज्ञानपुर, जिला भदोही उ0प्र0 द्वारा न्यास घोषित किया जाता है। न्यासकर्ता के पास रुपये 40000 (रुपया चालीस हजार) की धनराशि है तथा वह इस न्यास (ट्रस्ट) के पंजीकरण में रू0 2000/- का स्टाम्प अदा कर रहा है। "जिसे वह पुरुषार्थ एवं सामाजिक कार्यो हेतु दान देने की इच्छा के साथ उक्त धनराशि का न्यास बनाने हेतु इच्छुक है, जो ट्रस्ट फण्ड के रुप में प्रयुक्त होगी। न्यास समाज उत्थान एवं विशेष रुप से शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास के साथ-साथ जनकल्याण के विभिन्न क्षेत्र मे कार्य करेगा और वह बिन्द समाज विकास परिषद के नाम से जाना जायेगा तथा कार्य करेगा। न्यासकर्ता 'मुख्य ट्रस्टी' कहा जायेगा तथा न्यासकर्ता के साथ सुशील कुमार बिन्द पुत्र शीतला प्रसाद | निवासी पूरेभगवत पोस्ट-गोपीगंज, तहसील-ज्ञानपुर, जिला भदोही उ0प्र0 रहेगा जिसे प्रबन्धक के नाम से जाना जायेगा जो अधिकार न्यासकर्ता का रहेगा उसी के बराबर का अधिकार प्रबन्धक को भी रहेगा दानो व्यक्ति संयुक्त रूप से निर्णय लिया करेगें। मुख्य ट्रस्टी व प्रबन्धक संयुक्त रूप से रहेगें वे विभिन्न स्रोतों से दान, उपहार, ऋण आदि प्राप्त कर ट्रस्ट के कोष सम्पदा एवं संसाधनों को और बढ़ाये ताकि ट्रस्ट अपने उद्देश्यों के अनुरुप प्रभावी रुप से कार्य कर सके। वर्तमान में इस ट्रस्ट का पंजीकृत पूरेभगवत गोपीगंज, ज्ञानपुर भदोही, उ0प्र0 में होगा। सनायानुसार सुविधाजनक स्थान मिलने पर उचित स्थान पर स्थानान्तरित किया जा सकेगा। मुख्य ट्रस्टी/ प्रबन्धक द्वारा ट्रस्ट के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु क्रमशः स्मृति पत्र एवं नियमावली को निम्न प्रकार से धाराबद्ध घोषित किया जाता है। ट्रस्ट का संचालन निम्न उद्देश्यों एवं नियमों के अनुरुप किया जायेगा ।